उन्नाव: सहारा सुप्रीमो सुब्रत रॉय समेत 44 लोगों पर उन्नाव की सदर कोतवाली में सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ से अधिक का गबन और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए देर रात मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही एक टीम मुकदमे के आधार पर लखनऊ रवाना हो गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सहारा कम्पनी में काम करने वाले एंजेट में भी हड़कंप मचा हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय टण्डन ने सदर कोतवाली पहुंचकर सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर 5 करोड़ जनता से 2 लाख करोड़ हड़पकर सायिफिंग ऑफ फंड, अवैध लोन प्राप्ति एवं देना, अवैध निवेश अवैध शेयर कैपिटल एवं बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का जिक्र करते हुए 44 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में 49 पन्ने का प्रार्थना पत्र देते हुए कई गम्भीर आरोप लगाकर विस्तृत जानकारी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मुकदमा दर्ज होते ही अब पुलिस जांच में जुटी है. एक टीम कई बिंदुओं के साक्ष्य संकलन में जुटी है.