उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में मालिक सहित 4 के खिलाफ मुकदमा - उन्नाव में ACI ऑयल फैक्ट्री

उन्नाव में ACI ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार देर शाम ऑयल फैक्ट्री में ईटीपी टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी थी.

etv bharat
ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत

By

Published : May 16, 2022, 10:38 AM IST

Updated : May 16, 2022, 6:14 PM IST

उन्नाव: ACI ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार देर शाम ऑयल फैक्ट्री में ईटीपी टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर सहित चार लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी थी. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FIR के आधार पर मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में ACI ऑयल फैक्ट्री में 2 श्रमिकों की मौत मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज की है. इस मामले में राजकिशोर के पिता रामगुलाम ने तहरीर दी है. रामगुलाम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजकिशोर उन्नाव के अकरमपुर मगरवारा में स्थित एसीआई आयल प्रा. लिमिटेड फैक्ट्री में करीब 27 सालों से नौकरी कर रहा था. उसके बेटे के साथ उसी फैक्ट्री में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र का पनबाह गांव निवासी लवकुश (25) भी काम करता था. शनिवार शाम फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और एकाउंटेंट ने केमिकल टैंक साफ करने को कहा. इस दौरान मजदूरों ने घर जाने को कहा तो वो टैंक साफ करने का दबाव बनाने लगे.

यह भी पढ़ें-केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत

मजदूर राजकिशोर के पिता रामगुलाम ने बताया कि टैंक की सफाई से पहले केमिकल टैंक में जहरीली गैस होने या न होने की जांच नहीं कराई गई. इसके अलावा बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को टैंक के अंदर घुसने को बोल दिया गया. टैंक के भीतर जाते ही राजकिशोर सहित दूसरे मजदूर लवकुश की जहरीली गैस से मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों मजदूरों की मौत के जिम्मेदार फैक्ट्री मालिक और मैनेजर हैं. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत फैक्ट्री मालिक अशोक गर्ग, हर्षवर्धन अग्रवाल, आशीष मिश्रा फैक्ट्री मैनेजर और ज्ञान दीक्षित पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 16, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details