उन्नाव: ACI ऑयल फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार देर शाम ऑयल फैक्ट्री में ईटीपी टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर सहित चार लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी थी. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FIR के आधार पर मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में ACI ऑयल फैक्ट्री में 2 श्रमिकों की मौत मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज की है. इस मामले में राजकिशोर के पिता रामगुलाम ने तहरीर दी है. रामगुलाम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजकिशोर उन्नाव के अकरमपुर मगरवारा में स्थित एसीआई आयल प्रा. लिमिटेड फैक्ट्री में करीब 27 सालों से नौकरी कर रहा था. उसके बेटे के साथ उसी फैक्ट्री में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र का पनबाह गांव निवासी लवकुश (25) भी काम करता था. शनिवार शाम फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और एकाउंटेंट ने केमिकल टैंक साफ करने को कहा. इस दौरान मजदूरों ने घर जाने को कहा तो वो टैंक साफ करने का दबाव बनाने लगे.
यह भी पढ़ें-केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत