उन्नावः जिले की कोतवाली पुलिस ने जुलूस निकालने वाले 25 नामजद लोगों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इन लोगों पर 7 सीएलए एक्ट की भी धारायें लगाई गई हैं. इन सभी लोगों ने प्रशासन से बिना परमिशन लिए बारावफात का जुलूस निकाला था.
आपको बता दें कि उन्नाव में बारावफात का जुलूस कोविड-19 के दृष्टिगत उन्नाव के जिला अधिकारी के द्वारा पूर्णता प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन बारावफात के दिन चौकी किला क्षेत्र में छिपियाना चौराहे के पास से आईबीपी चौराहे से छोटे चौराहे के मध्य बारावफात का जुलूस बिना अनुमति से निकाला गया. बारावफात के अवसर पर किसी प्रकार का जुलूस न निकालने के संबंध में उन्नाव के आला अधिकारियों के द्वारा सभी संबंधित को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया था. इस संबंध में उन्नाव के विकास भवन में गोष्ठी आयोजित कर कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि किसी प्रकार का जुलूस न निकाला जाए.
इसके बावजूद बारावफात के दिन जावेद, लल्लन, हलीम समाजवादी, समीर, शाह आलम, मामू समेत अन्य लोगों ने शासनादेश और आला अधिकारियों के निर्देशों को न मानकर काफी तादाद में भीड़ इकट्ठा कर जुलूस निकाला. वहीं ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल ने उक्त जुलूस को रोकने का प्रयास किया, तो जुलूस निकालने वाले लोग नहीं माने. वहीं यह जुलूस छोटा चौराहा से कसाई चौराहा होते हुए किला के अंदर जाने वाले मार्ग से गुजरा. जिससे यह मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जुलूस में शामिल लोगों के अनावश्यक नारेबाजी करने से अफरा तफरी मच गई. जिससे जनता में भय व्याप्त हो गया और लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे खिड़की बंद कर लिए थे.
इसे भी पढ़ें-खुलासाः घर वालों ने बेची दो करोड़ की जमीन, गांव वालों ने कर लिया बेटे का अपहरण
वहीं उन्नाव के सदर कोतवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जुलूस निकालने वाले लोगों के खिलाफ 143/ 147/ 188 /269 /270 353/ 341 और 7 CLA एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं इन लोगों के खिलाफ आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.