उन्नाव: जिले में गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार तीन साथियों को (Unnao road accident three people died) कार ने कुचल दिया. तीन में से दो साथियों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है. जनपद हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव नदौनी भटौली के मजरा छोटई खेड़ा निवासी प्रमोद (30) अपने गांव के साथी अंकुल (18) पुत्र जुगुलकिशोर और नीरज (22) पुत्र प्रकाश को बाइक पर बैठाकर बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ घाट पर जा रहे थे. तीनों साथी बाइक से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. उनकी बाइक बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे संडीला मार्ग अंडरपास पर पहुंची थी. तभी रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर (Car trampled three bike riders in Unnao) मार दी.