उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार चालक को लूटा और चाकू मारकर किया घायल - कार चालक को चाकू मारकर किया घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक कार में दो युवक सवारी बनकर बैठ गए. बाद में उन्होंने कार चालक को लूट लिया.

उन्नाव
उन्नाव

By

Published : May 27, 2021, 3:31 AM IST

उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (किलोमीटर संख्या 244 ) पर एक कार सवार युवक को लूटकर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बदमाश सवारी के रूप में कार में बैठे थे, जिन्होंने बाद में हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

ये है पूरा मामला
जनपद श्रावस्ती के थाना भिलौला अंतर्गत गांव मनसुखा में रहने वाले पवन पांडेय (38) पुत्र रंगीले अपनी कार से श्रावस्ती से मध्यप्रदेश के शहर भिंड जा रहे थे. रास्ते में लखनऊ जनपद के बुद्धेश्वर के निकट दो अज्ञात लोग सवारी के रूप में उनकी कार में बैठ लिए. इसके बाद बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 244 में गांव जोगिकोट के निकट चलती कार में दोनों लुटेरों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया गया. चर्चा है कि लुटेरे एक बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते तभी पीआरवी गश्ती दल की कार मौके की तरफ आती दिखी. इससे लुटेरे कार चालक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीआरवी पुलिस द्वारा घायल को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे डॉक्टरों की देखरेख में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कार को पुलिस ने कब्जे में लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः वार्ड ब्वाय करते थे छेडखानी, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

लुटेरों ने पार की नकदी
बांगरमऊ अस्पताल पहुंचने के बाद हुए वार्तालाप से लोगों द्वारा चर्चा में कहा गया कि कार सवार के पास रखी नकदी लुटेरों द्वारा पार कर दी गई है. वहीं, बेहटा पुलिस का कहना है घायल की तरफ से प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. लुटेरों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details