उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार टीयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला समेत दो युवक घायल घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ भेज दिया गया है. सभी कार सवार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर 25 फिट नीचे जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना सबलिखेड़ा गांव के पास हुई. हादसे में शिकार सभी लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो आगरा से लखनऊ जा रहे थे.