उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर को आई झपकी, एक महिला की मौत, दो घायल - कार दुर्घटना

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई. कार सवार आगरा से लखनऊ जा रहे थे. दुर्घटना के शिकार सभी लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Apr 15, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 11:36 AM IST

उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार टीयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला समेत दो युवक घायल घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ भेज दिया गया है. सभी कार सवार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर 25 फिट नीचे जा गिरी. इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना सबलिखेड़ा गांव के पास हुई. हादसे में शिकार सभी लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो आगरा से लखनऊ जा रहे थे.

पढें:जेल से छूटे दबंग ने की पीड़ित परिवार की पिटाई, 6 घायल

घायलों में एक महिला और दो पुरूष शामिल
इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार रिहान नाम का युवक चला रहा था. कार में रिहान के अलावा परिधि वाह, रिजवान और शहनाज मौजूद थे. जब कार सबलिखेड़ा गांव के पास पहुंची तो रिहान को झपकी आ गई, जिसके बाद कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें परिधि वाह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग लोग घायल हो गए हैं. इन घायलों में एक युवक शहनाज की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details