उन्नाव: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार ने किसानों के हित के लिए ही काम किया है. बीजेपी दफ्तर पहुंचे मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार किसानों के लिए लगातार अच्छे काम कर रही है. मदरसों की जांच के मामले में कहा कि जिसने गलत किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष पर साधा निशाना
मोहसिन रजा ने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. विपक्षी नेताओं की तरफ से कृषि कानूनों को काला कानून बताने पर उन्होंने हमला बोला. कहा कि विपक्षी नेताओं के दिलों और चेहरे पर कालिख है. कानून पर सवाल उठाने वालों के पास किसी बात का जवाब नहीं है. ये लोग सवाल उठाकर खुद ही फंस जाते हैं.
मदरसों की एसआईटी जांच पर भी बोले मंत्री
मोहसिन रजा ने कहा कि एसआईटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. रिपोर्ट के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है. मदरसों में गड़बड़ी पाए जाने पर कई लोगों को हटा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि जांच में जो भी बातें निकलकर सामने आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में एनसीईआरटी की पढ़ाई हमने लागू की. मुस्लिमों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप हो, जिससे वे भी खुद को मुख्यधारा से जोड़ सके.
केजरीवाल सरकार को घेरा
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 40 लाख श्रमिक भाइयों को कोरोना काल में निकाल दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि हम आपको नहीं रख सकते, हम आपको इलाज नहीं दे सकते, हम आपको खाना नहीं दे सकते. वहीं, सीएम योगी ने 40 लाख लोगों को कैसे रखा और क्वॉरंटाइन किया. सभी के घर तक राशन पहुंचाया गया. कहा कि भाजपा सरकार जनहित की सरकार है, गरीबों की सरकार है. ये सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर काम करती है.