उन्नाव: कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर (cabinet minister kaushal kishore) शनिवार को उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने उन्नाव के जिला पंचायत अध्यक्ष के पति एमएलसी स्वर्गीय अजीत सिंह की 18वीं पुण्यतिथि (Ajit Singh 18th death anniversary) के श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की. श्रद्धांजलि सभा के बाद कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग ही उन्हें पसंद नहीं करते हैं. वह जिस महंगाई की बात कर रहे हैं, वह इस देश में है ही नहीं क्योंकि जब महंगाई होती है तो जनता सड़क पर उतर आती है. अभी तक कहीं भी जनता सड़क पर नहीं आई है.
कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक खरीद-फरोख्त के बयान पर कहा कि हेमंत सोरेन का बयान गलत है. विधायक कोई सब्जी, आलू नहीं हैं, जो कोई खरीद लें. वैचारिक विचारधारा से जब लोग टूट जाते हैं तो वह दूसरों का नहीं, अपनों का साथ छोड़ देते हैं. मैं समझ रहा हूं कि यह तो गलती है. सोरेन की खुद की गलती है. जो विधायक है, जो उनके दल से आए हैं, उनके टिकट पर जीत के आए हैं. जिस विचारधारा पर उन्होंने टिकट दिया था, उस विचारधारा पर वह खरे नहीं उतरे होंगे इसलिए जो ईमानदार मेहनत करने वाले लोग हैं और देश का भला चाहते हैं, वही उनका साथ छोड़ रहे हैं. वह उनको बेचने खरीदने की बात कर रहे हैं. मैं समझ रहा हूं कि वह गलत आरोप लगाने का काम कर रहे हैं.
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि उनसे कहता कौन है कि वह एनडीए में आएं. वह खुद ही बार-बार आते हैं. हाथ पकड़ने का काम करते हैं. उनकी नीतियों को जनता ने नकार देने का काम किया है. नीतीश जो खुद को लोगों के बीच में प्रजेंट करने का प्रयास कर रहे हैं. वह जिन लोगों के बीच में जा रहे हैं, वह खुद ही उन्हें नकार दे रहे हैं.