उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गले से ट्यूमर निकाल महिला को दी नई जिंदगी - c a m a s

छ: माह से गले में ट्यूमर की बीमारी को लेकर परेशान भटक रही महिला,उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मेवालाल ने सफल ऑपरेशन कर एक नई जिंदगी दी,जिससे उसके परिवार वाले बेहद खुश है.

महिला का ऑपरेशन कर,परिवार ने डॉ को भगवान का दर्जा दिया

By

Published : Aug 10, 2019, 8:04 AM IST

उन्नाव:गले में ट्यूमर की बीमारी लेकर भटक रही महिला का उन्नाव जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मेवालाल ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद जैसे ही महिला ने आंखें खोली उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी सदस्य सीएमएस को शुक्रिया कहने से नहीं थक रहे थे.

जानकारी देते डॉ. मेवालाल.
कैसे हुआ सफलऑपरेशन
  • शहर के बेनीगंज मोहल्ला निवासी शांति जिसकी उम्र 45 वर्ष है, गले में थायराइड ट्यूमर हो गया था.
  • इलाज के लिए कई महीनों से वह लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भटक रही थी.
  • ऑपरेशन के नाम से इतने ज्यादा रुपए बता दिए कि शांति ट्यूमर हटवाने में हिचकिचा बैठी.
  • किसी ने उन्नाव के जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी.
  • सीएमएस डॉ मेवालाल ने उसकी जांच कराई.
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमएस ने ऑपरेशन के लिए बताया.
  • महिला तैयार हो गई और सफल ऑपरेशन होने के बाद पूर्ण स्वस्थ है.

एक महिला जो काफी समय से गले में थायराइड ट्यूमर से परेशान थी, जिसका सफल ऑपरेशन कर उसको एक नई जिंदगी दी गई है, डॉ धीर सिंह स्टाफ नर्स परवीना तथा डॉक्टर अहमद ने सहयोग करके ऑपरेशन को सफल बनाया.
डॉ मेवालाल,सीएमएस जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details