उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: धनतेरस पर जमकर बरसा धन, कारोबार 60 करोड़ के पार - धनतेरस के दिन बाजार में करीब 60 करोड़ का कारोबार

यूपी के उन्नाव में बीते कई महीनों से चल रही आर्थिक सुस्ती धनतेरस पर टूट गई. शुक्रवार को धनतेरस के दिन बाजार में करीब 60 करोड़ का कारोबार हुआ, जिससे बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखने को मिली.

धनतेरस पर जमकर बरसा धन

By

Published : Oct 26, 2019, 12:47 PM IST

उन्नाव: बाजार पर बीते कई महीनों से चल रही आर्थिक सुस्ती धनतेरस पर टूट गई. इस भीड़ ने उदास बैठे कारोबारियों की मायूसी दूर कर दी. हालांकि बर्तन और कपड़ा बाजार, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन और गजट की बिक्री के मुकाबले भारी रहे. लोगों ने बर्तन और कपड़ों की जमकर खरीदारी की. शुक्रवार को धनतेरस के दिन बाजार में करीब 60 करोड़ का कारोबार हुआ, जिससे बड़े कारोबारियों से लेकर छोटे दुकानदारों के चेहरे पर चमक देखने को मिली.

धनतेरस पर जमकर बरसा धन.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश भर में रही धनतेरस की धूम, लोगों ने जमकर की खरीदारी

धनतेरस पर कारोबारियों के खिले चेहरे
सुस्त पड़ा सराफा बाजार धनतेरस में 10 करोड़ के कारोबार से सरपट दौड़ा, जितनी कारोबारियों को उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन जिस तरह अब तक सर्राफा बाजार में सुस्ती थी वह ग्राहकों की भीड़ के साथ गायब हो गई.

ग्राहकों ने बाजार में सोने की लाइटवेट ज्वेलरी की मांग अधिक रखी. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार बीते वर्ष कारोबार 16 करोड़ के आसपास था. वहीं इस धनतेरस पर अकेले शहर में सात करोड़ कारोबार हुआ. इसके साथ ही शेष जिले में यह कारोबार तीन करोड़ तक गया.

धनतेरस के दिन वाहनों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़
वाहन बाजार में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी देखी गई. शहर में वाहनों के शोरूम में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान शहर में मौजूद दो पहिया वाहनों के शोरूम में पूरे दिन रौनक रही. सुबह शुरू हुई खरीददारों की आवाजाही देर शाम तक जारी रही.

इसके साथ ही कार बाजार भी इसमें पीछे नहीं रहा. जिले में विभिन्न शोरूम में करीब 700 कारों की बिक्री हुई, जबकि बाइक की बिक्री करीब 1000 तक हुई. बीते वर्ष की तुलना में वाहनों की बिक्री में कमी आई, लेकिन आर्थिक सुस्ती को ध्यान में रखते हुए बाजार में मंदी अनुमान गलत साबित हुआ. इस दौरान दोपहिया वाहनों में सबसे अधिक सीसी की बाइक की मांग रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details