उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराकर पलटी बस, 2 की मौत, 24 घायल - सड़क हादसा

जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराकर एक वॉल्वो बस पलट गई. हादसे में बस चालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त वॉल्वो बस.

By

Published : May 20, 2019, 10:53 AM IST

Updated : May 20, 2019, 11:33 AM IST

उन्नाव: लखनऊ से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस हसनगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई. हादसे में बस चालक सहित दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस सवार 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें सात की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है.

दुर्घटनाग्रस्त वॉल्वो बस.

कैसे हुआ हादसा

  • दरअसल सोमवार सुबह एक वॉल्वो बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हसनगंज थाना क्षेत्र के मटरिया गांव के पास बस खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई.
  • बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
  • यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए.
  • ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
  • हादसे में बस चालक सहित दो यात्रियों की मौत हो गई.
  • वहीं 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है.
  • पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : May 20, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details