उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल - सीएचसी सुमेरपुर

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस अचानक पलट गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई को मामूली चोटें आई हैं.

उन्नाव में बारातियों से भरी बस पलटी.

By

Published : Nov 13, 2019, 7:57 PM IST

उन्नाव: जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस बारातियों को लेकर वापस रायबरेली जा रही थी, तभी अंशिका ढाबा के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से बस सड़क किनारे खाई में पलट गई.

बारातियों से भरी बस पलटी.

इससे बस में सवार 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं मौके पर पहुंची बिहार पुलिस ने सभी घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बिहार थाना क्षेत्र इलाके में स्टेयरिंग फेल हो जाने से बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: चलती वैन में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी सुमेरपुर में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये प्राइवेट बस बारात विदा कराकर कानपुर के मनकापुर से रायबरेली के लालगंज के लिए जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details