उन्नावः जिले से मौरावां की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस सड़क हादसे में आठ यात्री घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीयों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्नाव में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल - मौरावां उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस सड़क हादसे में आठ यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस उन्नाव से मौरावां की तरफ जा रही थी.
अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पुरवा-मौरावां मार्ग पर छुलामऊ के निकट उन्नाव से मौरावां जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों ने आनन-फानन में फंसे यात्रियों के बचाव का कार्य शुरू किया. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पुरवा सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-उन्नाव: सुनवाई न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी महिला