उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह आगरा से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे के दौरान बस में सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
आगरा से अयोध्या जा रही थी बस
टूरिस्ट बस आगरा से अयोध्या जा रही थी. बस बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 232 पर पहुंची थी. तभी स्पीड तेज होने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में बस में सवार 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में कुल 51 यात्री सवार होने की बात सामने आ रही है. यह सभी यात्री उड़ीसा के रहने वाले हैं.