उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बस चालक की लापरवाही से छह से अधिक लोग घायल - unnao today news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आसीवन थाना क्षेत्र के पास बस चालक की लापरवाही से बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
बस और ट्रक मे हुई टक्कर.

By

Published : Feb 28, 2020, 4:39 AM IST

उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र के पास मियागंज में सवारी लेकर संडीला जा रही प्राइवेट बस मियागंज चौराहे पर ट्रक से टकरा गयी, जिससे बस चालक सहित छह से ज्याद यात्री घायल हो गए. वहीं पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बस और ट्रक मे हुई टक्कर.


प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर
आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहे पर लखनऊ से बांगरमऊ की ओर ट्रक जा रहा था. तभी उन्नाव से संडीला की ओर जा रही प्राइवेट बस चालक की लापरवाही से बस ट्रक से टकरा गयी. प्राइवेट बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी.


इसे भी पढे़ं-उन्नाव: पुलिस ने चार गो-तस्करों को किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

इसके बावजूद बस चालक तेज रफ्तार से चौराहा पार करने लगा. तभी बांगरमऊ की ओर जा रहे ट्रक के बांई साइड पर बस का हिस्सा टकरा गया. अधिकतर संडीला मार्ग पर बस चालकों द्वारा नम्बर कटने के डर से तेज गति से वाहनों को दौड़ाते है, जिससे सड़क दुर्घटना हो जाती है. वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला. चौराहे पर वाहनों की भिड़ंत से चारों मार्गों पर यातायात ठप हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा कर जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details