उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत और 22 घायल - unnao latest news

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नसिरापुर के पास से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रॉली में सवार 26 लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा

By

Published : Aug 6, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 10:49 AM IST

उन्नाव:मंगलवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नसीरापुर के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार 26 लोग उसके नीचे दब गए. आसपास के लोगों ने एक-दूसरे की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 24 लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा.
कैसे हुआ हादसा
  • मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नसीरापुर के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का है.
  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
  • टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार 26 लोग ट्रॉली के नीचे दब गये.
  • आसपास के लोगों ने एक-दूसरे की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला.
  • 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.

मेरे पास 5 लोगों को लाया गया था. इसमें से दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी, जिनको ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. एक की यहीं इलाज के दौरान मौत हो गई.
-डॉ. सौरभ टंडन, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी, बांगरमऊ

Last Updated : Aug 6, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details