उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: खेत की रखवाली कर रहे किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट - किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की आवारा सांड ने पटक-पटक कर हत्या दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट.
किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट.

By

Published : Jun 15, 2020, 1:55 PM IST

उन्नाव:जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगल बाजार गांव का रहने वाला किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था. उसी दौरान आवारा सांड ने पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किसान को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
मंगल बाजार गांव के भगीरथ अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे. उसी दौरान एक आवारा सांड उनको मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार भागीरथ अपने खेत की रखवाली के लिए खेत में मड़ई डालकर रहते थे. सुबह परिजन जब खेत पर गए तो उनका शव वहां मृत अवस्था में पाया गया. जिसके बाद भगीरथ के पुत्र ने थाने पर जाकर सूचना दी कि उनके पिता की आवारा सांड के मारने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आगे की जा रही है कार्रवाई
सफीपुर सीओ महेश शर्मा ने बताया कि आज बीती रात भगीरथ जो मंगल बाजार के रहने वाले थे. वह अपने खेत की रखवाली के लिए खेत में मड़ई डालकर रहते थे, जिनकी एक सांड के मारने से मौत हो गई है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची सफीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details