उन्नाव:मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक पर आरोप है कि वे परिवार की पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं, शहर स्थित आवास पर भी कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं. जब संपत्ति बंटवारे की बात कही गई तो प्रताड़ित करने के साथ ही गाली-गलौज व सत्ता की हनक दिखाते हुए रौब गांठते हैं.
संपत्ति हड़पने का लगा आरोप
परिजनों का आरोप है कि विधायक घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. बच्चों के साथ डीएम की चौखट पहुंचे परिजनों ने न्याय की मांग उठाई है. मामला सत्ता पक्ष के विधायक का होने के चलते डीएम ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी है और रिपोर्ट तलब की है. उन्नाव की मोहान विधानसभा से 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत पर उन्हीं के भाई की पत्नी ने संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है. अपनी शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, विधायक के तीनों भाइयों के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है कि विधायक उन्हें पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं.