उन्नावःजिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के हसेवा गांव में साले ने बुधवार को अपने ही घर पर बहनोई की धारदार फावड़े से की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौके से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवकी हत्या से गांव से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या आरोपी युवक करन सिंह का मानसिक संतुलन सही नहीं था.
दरअसल, शिवपुरी गांव कोतवाली हसनगंज के रहने वाले महेंद्र गौतम अपनी पत्नी को लने बुधवार को ससुराल हसेवा गांव आए थे. इसी दौरान महेंद्र गौतम की साले करण गौतम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद करण गौतम ने अपने बहनोई महेंद्र गौतम पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं, ग्रामीणों की माने तो दोनों ने साथ बैठकर पहले शराब पी थी, इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में आपसी कहासुनी हो गई.