उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महज तीन हजार रुपये के लिए जीजा ने साले पर किया चाकू से हमला

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक जीजा ने साले को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
जीजा ने साले पर किया हमला

By

Published : Jul 17, 2022, 8:36 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ ब्लॉक के सामने रविवार की दोपहर जीजा ने पैसों के लेन-देन में साले पर चाकू से हमला कर दिया. राहगीरों ने खून से लथपथ हालत में पीड़ित को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


परिजनों के मुताबिक आरोपी जीजा रविंद्र पुत्र मुन्नीलाल हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र नूरपुर हथौड़ा गांव का रहने वाला है. वो बांगरमऊ ब्लॉक में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है. वो ब्लॉक के गेट के ठीक सामने सहज जन सेवा केंद्र की दुकान भी चलता है. बांगरमऊ में ही किराये का मकान लेकर रहता है. दुकान पर बांगरमऊ के नौनिहालगंज मोहल्ला निवासी उसका साला स्नोद पाल (30) पुत्र राम खेलावन भी काम करता है. परिजनों के मुताबिक एक हफ्ते पहले ही दोनों में विवाद हुआ था, जिसमे स्नोद पाल के आंख में चोट आई थी और अस्पताल में उसकी आंख का इलाज चल रहा था.

इलाज के लिए स्नोद को पैसों की जरूरत थी. दुकान पर काम के स्नोद को करीब 3 हजार रुपये मिलने थे. इसको लेकर रविवार को स्नोद ने जीजा रविंद्र को फोन कर दुकान पर काम के पैसे मांगे तो रविंद्र गाली-गलौज करने लगा. पिता के मना करने पर भी स्नोद दुकान पर पहुंच गया. वहां जीजा-साले में जमकर गाली-गलौज हो गई. इसके बाद रविंद्र ने चाकू से जानलेवा हमला कर स्नोद को बुरी तरह घायल कर दिया. इस दौरान उसके शरीर पर 6 गंभीर गहरे घाव हो गए. इसके बाद मरणासन्न अवस्था देखकर रविंद्र मौके से भाग गया.

यह भी पढ़ें-कानपुर में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

राहगीरों ने लहूलुहान स्नोद को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. उधर, अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने भी मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details