उन्नावः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. रविवार सुबह दोबारा पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पति पत्नी सहित कई परिजनों की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तकिया निगोही गांव निवासी राजू पुत्र माधव के अनुसार शनिवार शाम अपने घर पर 4 वर्षीय पुत्री नेहा का जन्मदिन मना रहा था. कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार भी शामिल थे. शनिवार की देर शाम घर की महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थी, तभी पड़ोसियों ने तेज डीजे बजाने का विरोध करते हुए उसके घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले से कई सदस्य चोटिल हो गए.