उन्नावः मंगलावार सुबह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर दो जगह पटरी टूटने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. हरौनी स्टेशन और शुक्लागंज मगरवारा के बीच छमक नाली के पास रेल की पटरी टूटने से डाउन लाइन की ट्रेनें रोकी गईं. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उधर पटरी टूटने की सूचना से कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया.
उन्नावः 2 जगह पटरी टूटने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, टला बड़ा हादसा - उन्नाव
यूपी के उन्नाव में दो अलग अलग जगहों पर रेलवे की पटरी टूट हुई थी, जिससे डाउन लाइन की ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. जानकारी होने पर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू किया गया.
![उन्नावः 2 जगह पटरी टूटने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, टला बड़ा हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4463811-thumbnail-3x2-i.jpg)
ये भी पढ़ें:- उन्नाव: टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें, बड़ा हादसा टला
पटरी टूटे होने की सूचना पर कानपुर से लखनऊ के बीच आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक दिया गया. इसमें सोनिक स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, अजगैन में मेमो पैसेंजर, जैतीपुर में गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक दिया गया. उसके बाद कई कर्मचारियों को ट्रेन की पटरी पर भेजकर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया. बता दें कि दो दिन पहले भी अजगैन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की पटरी टूट होने से ट्रेनों के सचांलन को रोक दिया गया था.