उन्नाव:लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. देर रात लखनऊ से कन्नौज जा रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. और दुसरी लेन में आगरा की तरफ से आ रही कार से जा टकराई. दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल है.
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र (Behta Mujawar police station area) से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से कन्नौज जा रही एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में जा निकली. डिवाइडर तोड़ते हुए कार दूसरी लाइन में पलटते हुए जा पहुंची. जिससे आगरा की तरफ से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से टकरा गई. जिससे कार में सवार युवक घायल हो गया.
हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह युवक दूसरी गाड़ी से लखनऊ जा चुका था. वही बोलेरो सवार जीतेंद्र व जयचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस(Behta Mujawar Police) व यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने घायलों को एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा. जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.