उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल संघ स्थापना दिवस: उन्नाव में लेखपालों ने किया रक्तदान - blood donation camp organized on lekhpal sangh foundation day

उन्नाव में लेखपाल संघ स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित लेखपालों ने गरीब तबके के लोगों की सेवा करने के लिए ब्लड डोनेट किया.

लेखपाल संघ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 15, 2019, 11:51 AM IST

उन्नाव:14 नवंबर को लेखपाल संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी लेखपालों ने शहर स्थित कमला भवन प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. इस कैम्प में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित लेखपालों ने गरीब जनता की सेवा के लिए ब्लड डोनेट किया. कार्यक्रम में डीएम मौजूद रहे.

लेखपाल संघ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन.

लेकपाल स्थापना दिवस का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के स्थापना दिवस पर लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज ही के दिन 14 नवंबर 1962 को स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा और प्रदीप श्रीवास्तव ने 5 सदस्यीय टीम बनाकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थापना की थी और तभी से हम उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ का स्थापना दिवस मनाते आए हैं.

आज लेखपाल संघ का 58वां स्थापना दिवस है. आज पूरे प्रदेश में लेखपाल संघ के माध्यम से सभी लेखपाल मिलकर रक्तदान का कार्यक्रम कर रहे हैं. वर्तमान समय में डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा है और गरीब और असहाय लोगों को समय से ब्लड नहीं मिल पा रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने आज निश्चय किया है कि सभी मिलकर ब्लड डोनेट करेंगे, जिससे गरीब तबके के लोगों को मदद मिल सके.

इसे भी पढे़ं:- विश्व डायबिटीज दिवस: डायबिटीज मरीज कैसे जीएं सुखी जीवन, जानिए यहां

शासन में हम लोगों की मांगें लंबित हैं. सरकार उन मांगों पर विचार विमर्श कर जल्द से जल्द सुनवाई करे, जिससे हम लोगों को न्याय मिल सके.
-ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश

आज लेखपाल संघ ने एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया, जिसमें 23 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. साथ ही और अधिक लोग भी लोग ब्लड डोनेट कर रहे है. शाम तक यह संख्या और बढ़ जाएगी.
-डॉ. पुलकित, आयोजक, ब्लड डोनेशन कैम्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details