उन्नावःजिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनावों (Block Pramukh Chunaav) के लिए रस्साकसी शुरू हो गई है. प्रमुख पद के दावेदार बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद अपना रहे हैं. ब्लॉक प्रमुख चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही प्रमुख पद के प्रत्याशी बीडीसी सदस्यों की धर पकड़ में जुट गए हैं. ऐसा ही एक मामला हसनगंज और औरास थाना क्षेत्र में देखने को मिला. औरास ब्लॉक से प्रमुख पद के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह पर दो अलग अलग बीडीसी पतियों के अपहरण का आरोप लगा है. इसमें एक बीडीसी सदस्य का पति उनके चंगुल से छूट गया है, जबिक एक बीडीसी सदस्य का पति का अभी तक कुछ नहीं पता चला है. दोनों मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.
बीडीसी सदस्य के घर के बाहर की फायरिंग
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह सोमवार को अपने 15-20 समर्थकों के साथ ग्राम ताला सराय के बीडीसी सदस्य पूनम देवी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने वोट न देने पर बीडीसी सदस्य के पति को जान से मारने की धमकी दी. यहीं नही लोगों में डर फैलाने के लिए लगातार तीन बार फायरिंग भी किया. इसके बाद बीडीसी सदस्य के पति राजकुमार को जबरन गाड़ी में उठा ले गए और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद छोड़कर सभी फरार हो गए. हालांकि मामला बढ़ता देख हसनगंज पुलिस ने बीडीसी सदस्य की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राजकुमार को भी बरामद कर लिया है.