उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनावः उन्नाव में दो बीडीसी सदस्यों के पति का अपहरण - उन्नाव समाचार

यूपी के उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार पर दो महिला बीडीसी सदस्यों के पति को अपहरण करने का आरोप लगा है. पुलिस ने एक बीडीसी सदस्य के पति को छुड़ा लिया है, जबकि अभी एक का पता नहीं चल पाया है.

उन्नाव में दो बीडीसी सदस्यों के पति का अपहरण.
उन्नाव में दो बीडीसी सदस्यों के पति का अपहरण.

By

Published : Jul 7, 2021, 8:28 PM IST

उन्नावःजिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनावों (Block Pramukh Chunaav) के लिए रस्साकसी शुरू हो गई है. प्रमुख पद के दावेदार बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए साम-दाम-दंड-भेद अपना रहे हैं. ब्लॉक प्रमुख चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही प्रमुख पद के प्रत्याशी बीडीसी सदस्यों की धर पकड़ में जुट गए हैं. ऐसा ही एक मामला हसनगंज और औरास थाना क्षेत्र में देखने को मिला. औरास ब्लॉक से प्रमुख पद के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह पर दो अलग अलग बीडीसी पतियों के अपहरण का आरोप लगा है. इसमें एक बीडीसी सदस्य का पति उनके चंगुल से छूट गया है, जबिक एक बीडीसी सदस्य का पति का अभी तक कुछ नहीं पता चला है. दोनों मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

उन्नाव में दो बीडीसी सदस्यों के पति का अपहरण.

बीडीसी सदस्य के घर के बाहर की फायरिंग
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह सोमवार को अपने 15-20 समर्थकों के साथ ग्राम ताला सराय के बीडीसी सदस्य पूनम देवी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने वोट न देने पर बीडीसी सदस्य के पति को जान से मारने की धमकी दी. यहीं नही लोगों में डर फैलाने के लिए लगातार तीन बार फायरिंग भी किया. इसके बाद बीडीसी सदस्य के पति राजकुमार को जबरन गाड़ी में उठा ले गए और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद छोड़कर सभी फरार हो गए. हालांकि मामला बढ़ता देख हसनगंज पुलिस ने बीडीसी सदस्य की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राजकुमार को भी बरामद कर लिया है.

परौरी गांव से बीडीसी सदस्य के पति का किया अपहरण
वहीं, दूसरा मामला औरास थाना क्षेत्र औरास क्षेत्र के परौरी गांव का है. परौरी गांव निवासी बीडीसी सदस्य के पति कलीम को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी में डाल कर उठा ले गए. जिसके बाद बीडीसी सदस्य ने पुलिस को तहरीर दी है. दोनो ही मामले में पुलिस अभी तक आरोपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनावः पर्चा खरीदने को लेकर सपा-भाजपा के समर्थक भिड़े, जमकर हुआ पथराव

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
हसनगंज क्षेत्राधिकारी राज कुमार शुक्ल ने बताया कि थाना हसनगंज के अंतर्गत ग्राम ताला सराय में औरास ब्लाक के गेरुहा गांव के भूपेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ महिला बीडीसी के पति का अपहरण कर लिया था. इस मामले में अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर अपह्रत राजकुमार को बरामद कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जोकि फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details