उन्नाव: बीजेपी के मोहन विधानसभा प्रभारी ने अपने नवजात बच्चे की मौत के जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है. विधानसभा प्रभारी ने खत के जरिये मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. इस खत में लिखा है कि जिस जांच को मुख्यमंत्री ने उन्नाव सीएमओ को दिया था, वह सिर्फ लीपापोती का काम कर रहे हैं. अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर लेंगे.
BJP कार्यकर्ता ने CM योगी को लिखा खून से खत, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की कही बात - cm yogi adityanath
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भाजपा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा है. दरअसल भाजपा कार्यकर्ता दुर्गेश राठौर का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हो गई थी.
खून से लिखा पत्र.
पीजीआई में हुई थी बच्चे की मौत
- घटना उस समय की है जब नवाबगंज सीएचसी में दुर्गेश राठौर ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के समय भर्ती कराया था.
- डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे को काफी चोटें आई थीं.
- जिससे पीजीआई में उसकी मौत हो गई थी, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई थी.
- इससे आहत होकर 23 अगस्त 2019 को दुर्गेश राठौर ने सीएम को अपने खून से खत लिखकर दोषियों को सजा दिलाने के लिए अनुरोध किया है.
खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
- दुर्गेश राठौर ने कहा कि अगर उन्हें न्याय न मिला तो वह हमेशा के लिए अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे.
- बच्चे की जन्म के समय डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ज्यादा चोटें आने से मौत हो गई थी.
- जिस से आहत होकर उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.
- जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्नाव सीएमओ को जांच दी गई थी.
- दुर्गेश राठौर ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ऊपर अभी दो-तीन दिन पहले भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.