उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए प्लान - Yogi public meeting at Ramlila Maidan Unnao

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 2:45 बजे उन्नाव के रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निकाय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 8:03 PM IST

उन्नाव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए प्लान.

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. उसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन्नाव आने का कार्यक्रम जारी हो गया है. मंगलवार 2:45 बजे योगी आदित्यनाथ उन्नाव के रामलीला मैदान में हजारों की भीड़ को संबोधित कर लोगों से अपने प्रत्याशी के प्रति वोट करने के लिए अपील करेंगे योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के जारी होते ही प्रशासन पूरी तैयारी से जुट गया है जिससे कि कार्यक्रम में कोई चूक ना रह पाए।


उन्नाव के रामलीला मैदान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उन्नाव के एक निजी स्कूल के ग्राउंड में उतरेंगे. जहां से कार से शहर के अंदर स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए उन्नाव प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी के विधायक व जनप्रतिनिधि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने में जुटे हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के आने का अनुमान है. इसको लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय है.

उन्नाव में मंगलवार को जनसभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
उन्नाव पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर हम लोग विभिन्न जनपदों में जाकर वहां के व्यवस्थाओं के बारे में वहां के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. उसी क्रम में आज यहां आया हूं. उन्नाव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुझे उन्नाव की संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया है. बहुत ही अच्छी तरीके से सारे नियम कानूनों का पालन किया जा रहा है. मंगलवार को उन्नाव में मुख्यमंत्री का आगमन है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर है उनका पालन करते हुए सुनिश्चित कराई जा रही है. फिलहाल सारी व्यवस्थाओं को बहुत ही अच्छे ढंग से सुनिश्चित किया जा रहा है. कल जो भी ट्रैफिक को लेकर दिशानिर्देश आएंगे उसको शाम तक क्लियर कर दिया जाएगा.यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details