उन्नाव :उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को उन्नाव जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बीएसपी और सपा पर जमकर हमला बोला. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा की यात्रा पर बोलते हुए कहा की उनकी पार्टी स्वतंत्र है. अखिलेश यादव जी साइकिल यात्रा निकालें, तीर्थ यात्रा निकालें, हमको कोई परेशानी नहीं है. बीजेपी सांसद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी लोकप्रिय पार्टी है. जबतक केंद्र में मोदी जी व यूपी में योगी जी बैठे हुए हैं, तबतक केंद्र व प्रदेश में हराने का यह सपना सच नहीं हो सकता है.
'बीजेपी भारी बहुमत से दर्ज करेगी जीत'
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा की भारतीय जनता पार्टी इस बार और ज्यादा भारी बहुमत से जीतेगी. वहीं साक्षी महाराज ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, समाजवादी पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब कोई बीमार होगा हम देखने जाएंगे. सांसद साक्षी महाराज ने स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्र देव जी ने बहुत अच्छा काम किया जो मुलायम सिंह जी को देखने गए. साथ ही सपा पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव थोड़ी नहीं है जो कल्याण सिंह दुनिया से चले गए हैं और अर्थी पर दो फूल चढ़ाने भी नहीं गए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह बीमार मुलायम सिंह को देखने गए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.