उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा नहीं मिली वापस तो राजनीति करने को लेकर सोचना पड़ेगा: साक्षी महाराज

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज इन दिनों सुरक्षा वापसी को लेकर अपनी ही सरकार पर आग उगल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा वापस नहीं की गई तो मुझे राजनीति करने को लेकर सोचना पड़ेगा.

साक्षी महाराज

By

Published : Aug 10, 2019, 8:25 PM IST

उन्नाव: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले साक्षी महाराज के बोल एक बार फिर बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सुरक्षा वापस लिये जाने से भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपनी सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं.

साक्षी महाराज ने कहा कि सुरक्षा वापसी का फैसला मेरी समझ से बाहर है. मैं सुरक्षा के बगैर नहीं रह सकता. अगर तत्काल सुरक्षा वापस नहीं की गई तो मैं राजनीति छोड़ सकता हूं. साक्षी महाराज ने खुद को मिल रही धमकियों का हवाला भी दिया.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

साक्षी महाराज को मिली थी Y श्रेणी की सुरक्षा
भाजपा सांसद साक्षी महाराज को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन हाल ही में सरकार ने सुरक्षा वापस ले ली है. इसको लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि उन्हें हैरानी है कि उनकी सुरक्षा क्यों हटा दी गई. उन्हें आज भी धमकियां दी जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि आईबी के डायरेक्टर भी कुछ नहीं बता पा रहे है. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. जल्द ही मुख्यमंत्री योगी से मिलने की बात भी साक्षी ने कही. यही नहीं साक्षी महाराज ने कहा कि मैं सुरक्षा के बगैर नहीं रह सकता और अगर तत्काल सुरक्षा वापस नहीं की गई तो मुझे राजनीति करने के बारे में सोचना पड़ेगा कि करूं या न करूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details