चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते भाजपा सांसद साक्षी महाराज उन्नाव: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अब तस्वीर भी साफ हो गई है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बन रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज ने नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने वाली है.
कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ पर साक्षी महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपनी हार खुद स्वीकार कर ली है. इसलिए कमलनाथ जैसे नेता अब अधिकारियों को हड़काने में लगे हुए हैं. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं, अगर कोई गड़बड़ी हुई तो कोई बक्शा नहीं जाएगा. कमलनाथ की यह बचकानी हरकत हैं. साक्षी महाराज ने राज्यों में सरकार बनने के बाद सीएम फेस के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. लोकतांत्रिक परंपरा से संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. जो विधायक दल का नेता होगा वह हमारा मुख्यमंत्री होगा.
सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस की तरफ से सरकार बनने पर बुक किए गए चार्टर्ड प्लेन और होटल पर जवाब देते हुए कहा कि सब अपनी तैयारी से चुनाव मैदान में आते हैं हर एक पार्टी को तैयारी करनी चाहिए. हम लोग विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ रहे हैं. मोदी की गारंटी ली थी, उसी गारंटी का प्रभाव है कि जनता मोदी के साथ है. कांग्रेस को अपने नेताओं के ऊपर विश्वास नहीं है ना अपने ऊपर विश्वास है. अगर इनको अपने ऊपर अपने विधायकों पर विश्वास होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती जैसी स्थिति कांग्रेस बना रही है.
साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि चुनाव में मोदी का प्रभाव बहुत बड़ा है. 2024 का चुनाव राष्ट्र का मुद्दा है. विश्व में मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है. मोदी भारत के भाग्य विधाता हैं. 2024 में यह लोग कंधे तक कमर, तक घुटनों तक आने वाले नहीं हैं. 350 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी केंद्र में फिर से सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ेः तीन राज्यों में भाजपा की जीत लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के लिए खड़ी करेगा मुश्किलें