उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज बोले, भगवान राम के विराजमान होने के बाद धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे - उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) कार्यक्रम को लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने कहा कि भगवान राम को विराजमान होने दिजिए. फिर धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक कर देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 6:15 PM IST

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर साधा निशाना.

उन्नाव:अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज अक्सर विपक्ष नेताओं को चेतावनी भी देती नजर आते हैं. एक बार फिर साक्षी महाराज ने कहा है कि '22 तारीख को हमारे प्रभु श्री राम का विराजमान होने दीजिए. फिर धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे. मेरे प्रभु का दरबार है. उनके दरबार में जो कोई भी आएगा, उसका स्वागत है'.


साक्षी महाराज ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अयोध्या आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अयोध्या आती हैं और प्रभु श्री राम से अपने और कांग्रेस के अपराधों की क्षमा मांगती है, तो अच्छी बात है.

इसे भी पढ़े-भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर्याप्त

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह कोई गठबंधन नहीं है. यह एक बंधन है, यह सभी अपने आप को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि राष्ट्र की चोरी करने वाले, भ्रष्टाचार करने वालो से एक-एक पैसा वसूल किया जाएगा. किसी को छोड़ नहीं जाएगा. चाहे वह पश्चिम बंगाल के हो, या फिर बिहार के हो, या वह कहीं और के हो. यह मोदी जी का खौफ है, कि सब लोग डर कर इकट्ठा हो गए हैं.

यह भी पढ़े-साक्षी महाराज ने दी चुनौती, कहा- राहुल या प्रियंका में हिम्मत है तो उन्नाव से चुनाव लड़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details