उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार - Unnao City News

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज को एक बार फिर जान से मार देने की (BJP MP Sakshi Maharaj received death threats) धमकी मिली है. इसकी जानकारी साक्षी महाराज ने पुलिस अधीक्षक को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार (threatening man arrested) कर लिया.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Sep 28, 2021, 4:10 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज को एक बार फिर जान से मार देने की धमकी (BJP MP Sakshi Maharaj received death threats)मिली है. इसकी जानकारी साक्षी महाराज ने पुलिस अधीक्षक को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम(surveillance team) को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार(threatening man arrested)कर लिया. सीओ ने बताया आरोपित के खिलाफ संगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

वहीं, साक्षी महाराज के मुताबिक बीते शनिवार की शाम को करीब 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 20 मिनट के बीच एक नंबर से कई बार उन्हें फोन आए. फोन उठाने पर आरोपित ने अभद्रता करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. सांसद ने बताया कि आरोपित ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वो उनका वंश सहित नाश कर देगा. जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी अविनाश पाण्डे को दी. इसके पूर्व भी सांसद को कई बार धमकियां मिल चुकी है.

इधर, एसपी अविनाश पाण्डे के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस टीम ने सोमवार को सईद अहमद (57) पुत्र अजीज अहमद निवासी किला बाजार सफीपुर को गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि गिरफ्तार सईद अहमद के खिलाफ सफीपुर में धार्मिक विद्वेष फैलाने, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 295a/ 505/ 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - महंत नरेंद्र गिरि केस: IG केपी सिंह ने प्रयागराज में गुजारा कैरियर का दो तिहाई वक्त, अब सवालों के घेरे में

उन्नाव सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि हसनैन बकाई ने सफीपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें सांसद साक्षी महाराज को व्हाट्सएप कॉल के जरिए अमर्यादित शब्दो के साथ कत्ल करने की धमकी दिए जाने की जानकारी दी.

वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि सांसद की ओर से अवगत करवाया गया कि उनके मोबाइल पर एक शख्स ने गलत भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 391/21 धारा 295A , 505, 506 थाना सफीपुर में पंजीकृत किया गया है. उक्त शख्स का इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पता लगाते हुए उसको थाना सफीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details