उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज को एक बार फिर जान से मार देने की धमकी (BJP MP Sakshi Maharaj received death threats)मिली है. इसकी जानकारी साक्षी महाराज ने पुलिस अधीक्षक को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम(surveillance team) को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार(threatening man arrested)कर लिया. सीओ ने बताया आरोपित के खिलाफ संगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
वहीं, साक्षी महाराज के मुताबिक बीते शनिवार की शाम को करीब 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 20 मिनट के बीच एक नंबर से कई बार उन्हें फोन आए. फोन उठाने पर आरोपित ने अभद्रता करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. सांसद ने बताया कि आरोपित ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वो उनका वंश सहित नाश कर देगा. जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी अविनाश पाण्डे को दी. इसके पूर्व भी सांसद को कई बार धमकियां मिल चुकी है.
इधर, एसपी अविनाश पाण्डे के निर्देश पर सक्रिय हुई सर्विलांस टीम ने सोमवार को सईद अहमद (57) पुत्र अजीज अहमद निवासी किला बाजार सफीपुर को गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि गिरफ्तार सईद अहमद के खिलाफ सफीपुर में धार्मिक विद्वेष फैलाने, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 295a/ 505/ 506 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.