उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी - unnao news

उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सांसद ने मामले की शिकायत एसपी, डीएम और एसीएस गृह उत्तर प्रदेश से की है.

sakshi maharaj residence
साक्षी महाराज के आवास पर जांच करने पहुंची पुलिस

By

Published : Aug 11, 2020, 5:10 PM IST

उन्नाव: भाजपा सांसद और फायर ब्रांड नेता और महामंडलेश्वर साक्षी महाराज को सोमवार पाकिस्तान से फोन आया. फोन पर साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सदर कोतवाली में सांसद को जान से मारने की धमकी समेत तीन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सांसद साक्षी महाराज को वाई श्रेणी सुरक्षा और पुलिस के तीन गनर मिले हुए हैं. साक्षी महाराज अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. रविवार की शाम पाकिस्तान से आए कॉल पर सांसद के साथ ही उनके आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सांसद ने डीएम रविंद्र कुमार, एसपी रोहन पी कनय और उत्तर प्रदेश सरकार में एसीएस गृह अवनीश अवस्थी को धमकी की जानकारी दी है.

साक्षी महाराज के आवास पर जांच करने पहुंची पुलिस

एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने सांसद को जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सांसद साक्षी महाराज देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को सांसद आवास की सीओ सिटी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस ने सांसद आवास के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. सांसद की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को सीओ सिटी ने सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया.

सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि कल सांसद को जान से मारने की धमकी मिली थी. सांसद आवास की सुरक्षा देखी गई है. डॉग स्क्वायड और एलआईयू के साथ सुरक्षा इंतजाम को परखा गया है. सुरक्षा में तैनात जवानों की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details