उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर्याप्त - अखिलेश यादव

Sakshi Maharaj Attack on Akhilesh Yadav : भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सावधान किया. आईए जानते हैं भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:28 PM IST

भाजपा सांसद साक्षी महाराज उन्नाव में मीडिया से बात करते हुए.

उन्नाव: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य दृढ़ बुद्धि व्यक्ति का नाम है. अखिलेश यादव सावधान न हुए तो सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ही पर्याप्त हैं. जिस दिन इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री चुना गया, उस दिन इंडिया गठबंधन तार-तार होगा.

वहीं साक्षी महाराज ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही. राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पर साक्षी महाराज बोले, हमारी सरकार बनेगी और विधायक दल तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है.

अपनी बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशान साधा. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के पहले एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चों के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्र वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है.

चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है. क्योंकि, आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.

पांच राज्यों के चुनाव के साथ-साथ इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सक्रिय दिख रहा है पर भाजपा के नेता और सांसद से लेकर मंत्री इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जिस दिन इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री चुना जाएगा उसी दिन इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा.

बीच-बीच में खबरें आती है कि इंडिया गठबंधन से अखिलेश यादव जा रहे हैं. अखिलेश यादव कभी कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में 65 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो कभी कहते हैं कि कांग्रेस को वोट मत देना. सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों में मुझे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मेरी जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बना रही है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले-अखिलेश राहुल से हजार गुना अच्छे, मोदी को तो पाकिस्तान भी मांग रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details