उन्नाव:बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने बांगरमऊ ब्लॉक के अंतर्गत प्रधान और बीडीसी और गंज मुरादाबाद ब्लॉक के प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की. उन्होंने सभी को बीजेपी सरकार की नीतियां और फायदे बताए. इस बैठक में प्रधान और बीडीसी सदस्यों को भगवा रंग का गमछा दिया गया.
बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र ने कहा यूपी में विधान परिषद चुनाव हो रहा है. इसे लेकर हमने यहां बैठक की. इन लोगों से सहयोग और वोट मांगा. उन्होंने यहां सपा प्रत्याशी सुनील साजन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने छह साल में छह बार भी उन लोगों से मिलने की कोशिश नहीं की, जिनकी बदौलत वो विधान परिषद में विधायक बनकर पहुंचे थे.
इस बैठक में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, रितेश, गंज मुरादाबाद चेयरमैन रामनरेश, बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खां, गुड्डू, पुनीत गुप्ता, अंकित गौतम, नीरज गुप्ता, बाला राव गुप्ता, प्रदीप सोनी मौजूद रहे.