उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी, घायल - BJP MLA Shrikant Katiyar injured

बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. मऊ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-307 पर विधायकजी की गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस भीषण सड़क हादसे में उन्हें मामूली चोट जरूर आई है. विधायक श्रीकांत कटियार उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.

बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार.
बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार.

By

Published : Jul 23, 2022, 12:05 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ से विधायक श्रीकांत कटियार की गाड़ी मऊ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-307 पर पलट गई. इस घटना में विधायकजी बाल-बाल बच गए. हालांकि उनको मामूली चोट जरूर आई है. सामने आई तस्वीरें काफी डरा देने वाली है. विधायक श्रीकांत कटियार मंत्री दयाशंकर के पिता की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने बलिया जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया.

बारिश के चलते मऊ-आजमगढ़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-307 वे पर विधायकजी की गाड़ी का टायर फिसल गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. गनीमत रही कि हादसे में उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. वह मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. गाड़ी में विधायकजी के साथ साला मोनू, भतीजा आयुष, भांजा निखिल और चालक अवनीश के साथ गनर प्रेमशंकर सवार थे, उनकी गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी चल रही थी.

श्रीकांत कटियार बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुन्ना अलवी को भारी अंतर से शिकस्त दी थी.

इसे भी पढे़ं-मुरादाबाद: पलटी विधायक की कार, टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details