उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक का 'कुलदीप' प्रेम आया सामने, सार्वजनिक मंच से दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला लगातार चर्चा में बना हुआ है. दुष्कर्म पीड़िता और परिवार के साथ हाल ही में हुई बड़ी घटना के बाद बीजेपी आरोपी विधायक से मोह लगाये बैठी है. एक कार्यक्रम में बीजेपी के मल्लावां विधायक आशु सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर को मुसीबत से निकलने की शुभकामनाएं दी हैं.

बीजेपी के मल्लावां से विधायक आशू सिंह ने दिया विवादित बयान.

By

Published : Aug 3, 2019, 9:11 AM IST

उन्नाव:उन्नाव दुष्कर्म कांड को लेकर देश में रोष व्याप्त है. वहीं पार्टी के कई नेता आरोपी विधायक के लिए सार्वजनिक तौर पर पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर के अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर हरदोई की मल्लावा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आशू सिंह ने भी शिरकत की.

बीजेपी के मल्लावां से विधायक आशू सिंह ने दिया विवादित बयान.

विधायक मोह से बाहर नहीं निकल पा रही भाजपा

  • शपथ ग्रहण के मंच पर बोलते हुए बीजेपी के मल्लावां विधायक आशु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आरोपी विधायक भले ही न हो, लेकिन पार्टी में धमक अभी भी बरकरार है.
  • मल्लावां विधायक आशू सिंह ने कुलदीप सेंगर को अपने भाषण में सार्वजनिक मंच से शुभकामनाएं देने में हिचक नहीं की.
  • आशू सिंह ने कहा कि ऐसे कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे हम सब के अपने बीच के भाई आदरणीय कुलदीप सेंगर जी किन्हीं कारणों से हमारे बीच में नहीं हैं.
  • हम सबकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, वह कठिनाइयों से लड़कर जल्द ही आप सबके बीच पहुंचेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.


दुष्कर्म के आरोपी विधायक के प्रति पार्टी के ही विधायक की निष्ठा बताती है कि पार्टी में आरोपी विधायक का रुतबा किस कदर हावी है. उन्नाव का रेप कांड देश में ही नहीं विदेशों तक में सुर्खियां में बना हुआ है. इन सबके बीच मल्लावा विधायक के यह बोल पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details