उन्नाव: जिले के सफीपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक बंबा लाल दिवाकर की शुक्रवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं विधायक को होम क्वारंटाइन करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में स्वास्थ्य महकमा लग गया. साथ ही विधायक के आवास के आस-पास सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया गया.
उन्नाव: बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर हुए कोरोना पॉजिटिव - कोरोना वायरस खबर
यूपी के उन्नाव के सफीपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक बंबा लाल दिवाकर की शुक्रवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद विधायक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही विधायक आवास को सैनिटाइज किया गया.
कोविड-19 में अपनी निधि न देकर भी वाहवाही लूटने वाले भाजपा के सफीपुर विधानसभा से विधायक बंबा लाल दिवाकर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरीके से सतर्क होकर विधायक को क्वारंटाइन करते हुए सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है.
वहीं विधायक के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट बनाकर उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग सैम्पल ले रहा है. विधायक आवास को सील करते हुए सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. वहीं उन्नाव में कोरोना के मरीज मिलने का शिलशिला लगातार जारी है.