उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: भाजपा महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी की गुंडई से परेशान ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी की गुंडई सामने आई है. नेत्री सत्ता की हनक दिखाकर अवैध जमीनों पर कब्जा कर रही हैं. विरोध करने वाले को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देती हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी कर रही ग्रामीणों का उत्पीड़न .

By

Published : Aug 10, 2019, 10:48 PM IST

उन्नाव:गंगा घाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम की चौखट पर दस्तक दी. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की एक महिला फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर उत्पीड़न कर रही है. ये महिला कोई और नहीं बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी हैं. इनका गांव के लोगों में खौफ है. जो कोई इनके अनैतिक कार्यों का विरोध करता है, वह उस पर फर्जी मुकदमा लिखाकर प्रताड़ित करती हैं. नगर मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों का शिकायती पत्र लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी कर रही ग्रामीणों का उत्पीड़न

बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी कर रहीं उत्पीड़न

  • ग्रामीणों ने नेत्री के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री उनका उत्पीड़न कर रही हैं.
  • महिला मोर्चा की मंडल प्रभारी नीलम सोनी पर ये गंभीर आरोप लगे हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि नेत्री दूसरों की जमीन पर कब्जा करती हैं.
  • जब कोई विरोध करता है तो वह उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा देती हैं.
  • हालही में गांव के चार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया है.
  • ग्रामीण पुलिस में शिकायती करते हैं पर उसकी कोई सुनवाई नहीं होती.

पढें-उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पॉक्सो एक्ट के तहत चलेगा मुकदमा

मामले की ग्रामीणों ने किसी दूसरे थाने की पुलिस से जांच कराने की मांग की है. नगर मजिस्ट्रेट ने गंगा घाट पुलिस को जांच कराने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details