उन्नाव:भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से श्रीकांत कटियार को प्रत्याशी बनाया है. शुक्रवार को नामांकन कराने के बाद श्रीकांत कटियार अपने कार्यालय बांगरमऊ पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह व राज्यमंत्री जिला अध्यक्ष राज किशोर रावत तथा जिले के सभी विधायकगण व कार्यकर्ता के साथ बैठक किए. इस दौरान कार्यालय पर मौजूद नेताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
उन्नाव: बीजेपी के कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - coronavirus
उन्नाव में भाजपा के उम्मीदवार श्रीकांत कटियार ने बांगरमऊ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं पार्टी के कई कार्यकर्ता मास्क का भी प्रयोग नहीं किए थे.
हरदोई-उन्नाव रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उत्तर प्रदेश के मंत्रीगण व उन्नाव के विधायक भी मौजूद रहे. कोरोना काल के दौरान हुई इस बैठक में सभी नेताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. जबकि कार्यालय में कुछ लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था. बैठक कक्ष में नेताओं की कुर्सियां पास पास पड़ी हुई थी.
बैठक के दौरान उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू मैं बार-बार दिवाली मनाने अयोध्या जाऊंगा.' होली मनाने बरसाना वृदावन काशी जाऊंगा. लेकिन ईद नहीं मनाऊंगा. चुनाव के दौरान विधायक का यह बयान तूल पकड़ सकता है.