उन्नाव: जिले मेंं भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के द्वारा उन्नाव के बीजेपी जिला अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर मंगलवार को उन्नाव बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत को बीजेपी के अवध नेतृत्व ने उनके पद से हटा दिया है. वही एक दूसरे भारतीय जनता पार्टी के नेता अवधेश कटियार को उन्नाव के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी है. वही इस पूरी कार्रवाई में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आस्था द्विवेदी के द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रमुखता से दिखाया था.
महिला कार्यकर्ता ने लगाए थे आरोप
आपको बता दें विगत दिनों उन्नाव के बांगरमऊ की रहने वाली आस्था द्विवेदी ने उन्नाव के निर्वतमान बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत पर आरोप लगाया था कि वह ऐसे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते हैं जो काम करते हैं या जो बहुत पहले से पार्टी में जुड़े हुए हैं. वह ऐसे लोगों की सुनते हैं जो उनके साथ गलत तरीके से पेश आते हैं. इसके साथ ही आस्था द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ी रहना चाहेंगी, लेकिन किसी पद पर वह नहीं रहना चाहेंगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के जो जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत हैं. वह काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं, बिना जानकारी दिए हैं वह किसी को भी उसके पद से हटाकर दूसरे को उस पद पर बैठा दे रहे हैं.