उन्नाव :निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका सीटों में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि दो सीटें निर्दलीय के खातों में गईं हैं. इस चुनाव में सपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई. उन्नाव नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की है. गंगा घाट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी कौमुदी पांडे ने जीत दर्ज की. इसी कड़ी में बांगरमऊ से निर्दलीय प्रत्याशी राम जी गुप्ता ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भाजपा ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों पर जीत दर्ज की. बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं.
बता दें कि उन्नाव के नगर पालिका और नगर पंचायतों ने चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में खाता तो खोला लेकिन दो नगर पालिका सीटों को गंवा दिया. ये सीटें गंगा घाट व बांगरमऊ नगर पालिका हैं. वहीं उन्नाव की नगर पालिका सीट से भाजपा जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जबकि समाजवादी पार्टी तीनों नगर पालिकाओं में खाता तक नहीं खोल पाई.
नगर पंचायतों में भी सपा का प्रदर्शन खराब : चुनाव में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी का खाता नहीं खुला. चाहे वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में हो या सदस्य पद के रूप में हो. उन्नाव में 16 नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 3 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों को अपने नाम किया, जबकि बाकी की 13 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहीं. उन्नाव नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा की प्रत्याशी श्वेता मिश्रा ने जीत दर्ज की.
श्वेता मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जनता को धन्यवाद देना चाहती हैं. उन्नाव की मूलभूत जरूरतें जैसे सड़क, खड़ंजा, नाली आदि पर काम करने के साथ जलभराव की समस्या को भी दूर करने के लिए कारगर कदम उठाया जाएगा. पिछले 5 सालों में इन समस्याओं पर उन्नाव नगर पालिका में कोई काम नहीं हुआ है.