उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रत्याशी अनिल सिंह के काफिले पर पिकअप लोडर ने मारी टक्कर, 5 घायल - unnao road accident

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रत्याशी व विधायक अनिल सिंह के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट. एक्सीडेंट में विधायक के चचेरे भाई समेत 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह ने उनके ऊपर राजनैतिक साजिश के तहत हमले का लगाया आरोप.

बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह
बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह

By

Published : Feb 5, 2022, 11:33 AM IST

उन्नावः यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022)को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीचदेर रात पुरवा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रत्याशी व विधायक अनिल सिंह के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. विधायक ने आरोप लगाया कि गाड़ी का पीछा कर पिकअप लोडर ने जानबूझकर टक्कर मारने का प्रयास किया है. इस हादसे में विधायक के चचेरे भाई समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- बिना नाम लिए मुरादाबाद के कमिश्नर पर बिफरे अब्दुल्ला आजम, कहा - नौकरी छोड़ भरें पर्चा

सभी गंभीर रूप से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं विधायक अनिल सिंह ने उनके ऊपर राजनैतिक साजिश के तहत हमले का आरोप लगाया.

बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह


उन्होंने बताया कि वाहन में बैठे चचेरे भाई संतोष सिंह, व संदीप कुमार सिंह, विपिन सिंह सनधाना, चंदन रामदयाल खेड़ा गाड़ी के अंदर फस कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए. जिस पर साथ में चल रहे तमाम लोगों ने बुरी तरह घायल अवस्था में घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और मौरावा स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संदीप कुमार सिंह चंदन व महेंद्र सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं विधायक अनिल सिंह ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत उनको मारने का प्रयास किया गया .


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details