उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP के मंडल अध्यक्ष ने टोल कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप - टोल कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप

उन्नाव जनपद के नवाबगंज में रहने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजीव द्विवेदी ने कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के कर्मियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की.

टोल कर्मी से बहस करते बीजेपी नेता.
टोल कर्मी से बहस करते बीजेपी नेता.

By

Published : Dec 18, 2020, 2:59 AM IST

उन्नावः नवाबगंज कस्बे में रहने वाले बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजीव द्विवेदी लखनऊ में हो रहे किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. अभी गाड़ियां नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची ही थी कि वहां के कर्मचारियों के द्वारा मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता और मारपीट करने लगे. वहीं टोल प्लाजा पर मारपीट और अभद्रता की सूचना पर मौके पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित की. साथ ही मंडल अध्यक्ष राजीव द्विवेदी को कोतवाली लाकर उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई की बात कही है. वहीं तहरीर के आधार पर दो टोल कर्मियों को अजगैन पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

आए दिन चर्चा में रहता है टोल प्लाजा

उन्नाव के कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के बीच में पड़ने वाले नवाबगंज टोल प्लाजा पर आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. यहां के कुछ टोल कर्मी यहां से गुजरने वाले यात्रियों के साथ अभद्रता करते हैं और बात बढ़ने पर उनके साथ मारपीट भी करते हैं. टोल कर्मियों की उदासीनता के चलते आए दिन यहां जाम की भी स्थिति बनी रहती है.

मौके पर पहुंचे विधायक
वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के साथ मारपीट और अभद्रता की सूचना पर मोहन विधायक बृजेश रावत ने मौके पर पहुंचकर टोल कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वासन देते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details