उन्नावः नवाबगंज कस्बे में रहने वाले बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजीव द्विवेदी लखनऊ में हो रहे किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. अभी गाड़ियां नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची ही थी कि वहां के कर्मचारियों के द्वारा मंडल अध्यक्ष के साथ अभद्रता और मारपीट करने लगे. वहीं टोल प्लाजा पर मारपीट और अभद्रता की सूचना पर मौके पर पहुंची अजगैन कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित की. साथ ही मंडल अध्यक्ष राजीव द्विवेदी को कोतवाली लाकर उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई की बात कही है. वहीं तहरीर के आधार पर दो टोल कर्मियों को अजगैन पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
आए दिन चर्चा में रहता है टोल प्लाजा