उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक युवक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बाइक चालक की मौत - उन्नाव सड़क हादसे युवक की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. हटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत
बांगरमऊ क्षेत्र स्थित गांव चकपीर नगर निवासी रवि (33 वर्ष) पुत्र रामनरेश बाइक से किसी जरूरी कार्य से लखनऊ गया हुआ था. लौटते समय बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 253 के पास बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे लगे लोहे के सुरक्षा गार्ड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी होते ही हाईवे कर्मियों की टीम और पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से बांगरमऊ स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां के डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. बेहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.