उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर आवारा पशु से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा बच्चा घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्नावः आवारा पशु सामने आने से बाइक सवार की मौत - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र
यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को आवारा पशु से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक बच्चा घायल हो गया.
बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र
बताया जा रहा है कि गांव बहलोल पुर निवासी शिवपाल (30) पुत्र सोनेलाल नसीर नगर से भांजे के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर आवारा पशु से टकरा गया और बाइक फिसल कर गिर गई. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को बांगरमऊ CHC में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल शिवपाल को लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं लखनऊ ले जाते समय शिवपाल की रास्ते में मौत हो गई. परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.