उन्नाव: कहते हैं कि जरा सी लापरवाही कभी-कभी इतनी बड़ी हो जाती है कि उसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन हो जाता है. सोमवार जिले के लोक नगर क्रॉसिंग पर ऐसी ही एक घटना ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.
उन्नाव: मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दंपत्ति, टला बड़ा हादसा - couple survived grip of train in loknagar crossing in unnao
जिले में सोमवार लोकनगर रेल क्रॉसिंग पर एक मोटरसाइकिल सवार की जल्दबाजी से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल बाइकसवार बंद क्रॉसिंग को पार करने की जल्दबाजी में थे. इस दौरान मोटरसाइकिल ट्रेन की चपेट में आ गई लेकिन दंपत्ति बाल-बाल बच गए.
लोकनगर रेल क्रासिंग पर बड़ा रेल हादसा टला.
क्या है पूरा मामला
- यह घटना उस समय की है जब एक मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति अपने बच्चे के साथ सफीपुर की तरफ जा रहे थे.
- जब दंपत्ति लोकनगर क्रॉसिंग पर पहुंचे तो वे जल्दबाजी में बंद क्रासिंग को पार करने लगे. तभी लखनऊ की तरफ से आ रही पेट्रोल मालगाड़ी को देख दंपत्ति के होश उड़ गए.
- मोटरसाइकिल को वहीं ट्रैक के किनारे छोड़कर वे लोग दूर हट गए.
- वहीं, मोटरसाइकिल ट्रेन में टकराकर दूर जा गिरी और ट्रेन निकलती चली गई.
- यदि 2 सेकंड की देरी और होती तो शायद मोटर साइकिल ट्रैक पर होती है और दंपति ट्रेन की चपेट में आ जाते, साथ ही ट्रेन से जुड़ा बड़ा हादसा हो सकता था.