उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं ने दौड़ाई साइकिल - साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस प्रतियोगिता में 10 अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का दमखम दिखाया.

साइकिल रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
साइकिल रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By

Published : Feb 3, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:54 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन ने जिले में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. साइकिलिंग का शौक रखने वाले युवाओं ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित साइकिल रेसर उत्तराखंड के हल्द्वानी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस साइकिल रेस में जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागी को अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में स्थान दिया जाएगा.

साइकिल रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन
जिले में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन ने लखनऊ-कानपुर हाईवे आजाद मार्ग पर कराया. रेस में 10 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने हुनर का दमखम दिखाया. रेस में उन्नाव समेत अन्य कई जिलों के युवाओं ने भाग लिया. साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने चार किलोमीटर की दूरी तय की.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: गंगा यात्रा पहुंची बक्सर घाट, डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने की आरती

उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकिलिंग और उत्तर प्रदेश माउंटेन बाइक ट्रायल कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है, जो भी प्रतिभागी साइकिलिंग रेस में सेलेक्ट होंगे, वह 23 मार्च से 27 मार्च गुवाहाटी में होने वाले नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे. वहीं बाइक रेस में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागी 20 से 22 फरवरी को हल्द्वानी उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय माउंटेन बाइक चैंपियनशिप में शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details