उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MP Sakshi Maharaj का विपक्ष पर तंज, बोले- पहले से ही विदेश में रहते है राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज ने विपक्षियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस समय राजनीतिक दल बौखलाएं हुए है. उन्हें कहां क्या बोलना चाहिए. इसका बोध नहीं है.

सांसद साक्षी महाराज
सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Mar 12, 2023, 5:31 PM IST

सांसद साक्षी महाराज की प्रेस वार्ता

उन्नाव:भारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. रविवार को उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं पर तंज कसा. कहा कि चाहे कोई भी हो कानून और एजेंसियों को अपना काम करना चाहिए. राहुल को विदेश भेजे जाने को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी वैसे भी विदेश में ही रहते हैं तो उन्हें विदेश भेजने की क्या जरूरत है.

राहुल गांधी के विदेश में बयान दिया था कि संसद में उनका माइक बंद कर दिया जाता है. इसपर पलटवार करते हुए महाराज ने कहा कि पूरा विपक्ष खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह है. भारत के उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी कहा कि माइक खुले रहते हैं. बोलने की आजादी है, लेकिन जिनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. वह शोर शराबा मचा करके भारतीय संसद का समय बर्बाद करने का प्रयास करते हैं और हिंदुस्तान की बात विदेश में जाकर करते हैं. इससे बड़ा राष्ट्र दोह कुछ और नहीं हो सकता.

राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान कि आरएसएस मुस्लिम संगठन ब्रदर हुड की तरह, इसपर साक्षी महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह बौखला गए हैं. उन्हें कहां क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं. उसका बोध नहीं है. इसलिए ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना ठीक भी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के द्वारा कहे जाने पर कि राहुल गांधी को विदेश भेज देना चाहिए के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी तो विदेश में रहते ही हैं. उन्हें कौन भगाएगा, वह तो खुद ही भाग जाएंगे.

यह भी पढ़ें-UNNAO NEWS: लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details