उन्नाव:उन्नाव के सिकंदरपुर करण ब्लॉक के अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को कई बीडीसी मेंबरों के साथ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने ब्लॉक के अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम ना करने देने का आरोप लगाया है.
ब्लॉक के खाते में पैसा होने के बावजूद नहीं हो रहा काम
ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि सिकंदरपुर करण ब्लॉक के खाते में लगभग ढाई करोड़ रुपए की धनराशि है. जिसके बावजूद ब्लॉक के अधिकारी विकास कार्य नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा ब्लॉक में भ्रष्टाचार है. शिकायतों के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी कोई सुधार नहीं कर रहे हैं. ब्लॉक कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ वह कई बार शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
काम न शुरू होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना
ब्लॉक प्रमुख पुष्पा यादव ने बीडीसी सदस्यों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय कहा कि यदि उनके पंचायत क्षेत्र के सदस्यों के काम मंगलवार तक नहीं शुरू किए गए, तो वे बुधवार से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगी.